गुलाम रहबर की रिपोर्ट :-
दिनांक 23/02/2017
दाउदनगर मोहल्ला इब्राहिम शहीद वार्ड नंबर 08 में रॉयल क्लब द्वारा कैरम बोर्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में सीनियर और जूनियर दोनों का अलग अलग गेम हो रहा है।
समाचार लिखने तक खेल चल रही है।
पुरस्कार वितरण 24/02/17 शुक्र वार को होगा।
इस मौके पर क्लब के मो.वाजिद आलम,मो.इस्तेयाक अहमद,एवं नेयाज आलम के साथ साथ अन्य उपस्थित थे।
