नही मिल पाई अनुमति


महादलित विकास मंच द्वारा प्रस्तावित नुक्कड़ सभा,मशाल जुलुस एवं नगर पंचायत कार्यलय दाउदनगर में तालाबन्दी करने की अनुमति अनुमंडल प्रशासन द्वारा नही दी गई।

मिली जानकारी के अनुसार पंचायत उप निवार्चन 2017 एवं स्नातक निवार्चन 2017 के मद्देनजर राज्य में आचार सहिंता लागु रहने एवं इंटर परीक्षा के दौरान शहर में धारा 144 लागु रहने के कारण अनुमति नहीं दी गई है।

ज्ञात हो की मंच के अध्यक्ष टुल्लू रावत ने 21 फ़रवरी को नुक्कड़ सभा,22 फ़रवरी को मशाल जुलुस,23फ़रवरी की नपं  कार्यलय में तालाबन्दी करने की अनुमति के लिए अनुमंडल पदाधिकारी कार्यलय को आवेदन दिया था ।

अनुमंडल पदाधिकारी ने इसकी अनुमति नही दी है

जिसकी सुचना अनुमंडल पदाधिकारी कार्यलय द्वारा मंच के अध्यक्ष टुल्लू रावत को दी गई।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.