दाउदनगर पुरानाशहर संगत रोड डार्ड अस्पताल के बगल में स्थित ज्ञान वैभव स्कुल सह कोचिंग सेंटर का प्रथम वार्षिकोत्सव मनाया गया ।
बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
मंच का उर्द्घाटन आकोढा पंचायत के मुखिया श्री कुणाल प्रताप,मुन्ना अजीज,सबदर हयात द्वारा संयुक्त रूप में रिबन काट कर किया गया।
सफल विद्यार्थियो को पुरस्कृत किया गया ।
श्री प्रताप ने बच्चों को उत्साहित करते हुए कहा की शिक्षा बहुत जरूरी है आप लोग मन लगा कर पढे कौन हमसे आगे निकल गया ये चिंता नही करते हुए आगे की तैयारी करे।
अनवर फईम ने भी कार्यक्रम की सराहना की।
इस अवसर पर निदेशक आरिफ अंसारी उर्फ़ डबलू ,पप्पू यादव,विकाश कुमार एवं शिक्षक शिक्षका तथा विद्यालय के तमाम बच्चे उपस्थित थे।
संचालन विश्वजीत मिश्रा ने किया।
