इंटरमीडिएट परीक्षा में निष्कासित हुए दो परीक्षार्थी

संतोष अमन की रिपोर्ट:

इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन दाउदनगर काॅलेज परीक्षा केंद्र से दूसरी पाली में दो परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिये गये। प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डा. गणेश महतो ने बताया कि दोनों परीक्षार्थी दूसरी पाली में इतिहास की परीक्षा में कदाचार करते पकड़े गये। वीक्षकों ने इन दोनों को कदाचार के आरोप में पकड़ा। दोनों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है।

One comment on “इंटरमीडिएट परीक्षा में निष्कासित हुए दो परीक्षार्थी
  1. Murshidalam says:

    dono Kahan ke teh aur kiya naam tah ye Nahin batao GE? R………… Saab

Leave a Reply to Murshidalam Cancel reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.