ख़तरे का शबब बना सिहाड़ी पुल का तीखा मोड़

मो० एनामुल हक़ की रिपोर्ट:-

दाउदनगर-गया रोड में स्थित सिहाड़ी पुल के पास तीखे मोड़ की वजह से हर आये दिन हादसे होते रहते हैं। ऐसा ही घटना आज भी घटित हुआ है जिसमें एक ट्रक तीखे मोड़ की वजह से अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। इस दुर्घटना में किसी की मरने की कोई ख़बर नहीं है। 

विदित हो कि इतना खतरनाक है यह तीखा मोड़ की अनजाने चालक के लिए यह जानलेवा साबित हो सकता है। कुछ दिन पहले भी एक मोटरसाइकिल चालक सहित नहर में जा गिरा था। जिसमे चालक को बेहोसी के हालात में ग्रामीणों के द्वारा नहर से निकाला गया था। हैरत तो इस बात की है के अब तक इस दुर्घटना से निपटने के लिये प्रशाषन या किसी अधिकारी द्वारा कोई समाधान नहीं हुआ है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.