लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित 


 दिनांक 12.02.17 को ग्राम पंचायत कार्यालय तरार के प्रांगण में हिंदू जन जागरण मंच के तत्वधान में विवेकानन्द जयन्ति के अवसर पर ली गई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । जिसमें कम्पीटिटीभ स्टुडेंट ग्रुप में प्रथम पांच स्थान  रवि कुमार , रंजित कुमार ,सुर्यकांत कुमार  ,मनिष कुमार एवं रोहीत कुमार को प्राप्त हुआ। जुनियर ग्रुप बालिका वर्ग में प्रथम पांच में अनामिका कृष्ण ,सानु कुमारी ,अंशू कुमारी ,सिमरन कुमारी  एवं सुजाता कुमारी को प्राप्त हुआ।जुनियर ग्रुप बालक वर्ग में प्रथम पांच में अंकित कुमार ,हंसराज भारती ,अंजित कुमार ,चंदन कुमार एवं नवनीत राज को  प्राप्त हुआ ।साथ ही जिनियष औफ पंचायत का पुरस्कार अनामिका कृष्न को प्राप्त हुआ ।

इस अवसर पर अतिथि के रुप में लवकुश प्रसाद  सेवानिवृत्त शिक्षक ,रामदरष प्रसाद सेवानिवृत्त शिक्षक ,ब्रजेश सिंह शिक्षक , सत्यनारायण प्रसाद शिक्षक ,महेन्द्र कुमार शिक्षक ,अमित कुमार सरपंच ,ललन सिंह पूर्व मुखिया  एवं हिंदू जनजागरण मंच के अध्यक्ष बजरंगी सिंह कार्यकारी  अध्यक्ष अनूज कुमार दूबे ,मिडिया प्रभारी रितेश कुमार,अमित कुमार सिन्हा, सतीश चौधरी  ,उपेन्द्र वर्मा  ,पुरुषोतम कुमार  , एवं सभी सदस्यगण उपस्थित  हुए ।साथ ही इस अवसर भारी संख्या में ग्रामीण तथा छात्र -छात्राएं उपस्थित  हुए।संचालन डॉक्टर संत कुमार दुबे ने किया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.