अमित गुप्ता के द्वारा रक्तदान ग्रुप की पहल अत्यंत सराहनीय कार्य :अभाविप


शहर में चर्चा का विषय बने एक ऐसा ग्रुप जिसने मानवता एवं इंसानियत की नींव रखते हुए जरूरतमंदों की जरूरतों को पूरा करने का एक महान कार्य रक्तदान जैसी महादान करने की सोच रखने वाले एवं इस दिशा में बिना किसी स्वार्थ -लाभ के ,किसी पार्टी विशेष से ऊपर उठकर सभी लोगों की मदद करने की मुहिम जैसे काम करने वाले युवाओं के इस ग्रुप एवं इस असाधारण सोच को जमीनी स्तर पर लाने वाले  समाजसेवी अमित गुप्ता का  विद्यार्थी परिषद ने अत्यंत  सराहनीय कार्य बताते हुए हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया है ।
अभाविप के विभाग संयोजक राहुल कुमार व जिला संयोजक सौरभ सिन्हा ने कहा कि इस असाधारण कार्य से जिले में एक नई क्रांति की शुरुआत होगी  इससे प्रभावित हो युवा एवं युवा पीढ़ी भी इस सोच के साथ जुड़ेगे एवं ऐसे कार्यों में अपनी सहभागिता दिखाएंगे, अपने देश समाज एवं राष्ट्र के प्रति सभी लोगों की सोच होती है किंतु समर्पण काफी कम लोगों में होती है ,इस का जीता -जागता मिशाल है बने है अमित गुप्ता,एवं इनके साथ जुड़े अमित पाण्डे,अतिश आनन्द,दीपक राज,शशि रंजन,अमित कुमार आदि।

 प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शशि कुमार ,आशिका कुमारी ,विकास काली ने कहा कि  प्रत्येक युवाओं को समाज में ऐसे कार्य निरंतर करते रहना चाहिए जिससे किसी की जान बच सके ,किसी का घर उजड़ने से बचे एवं किसी जरूरतमंद की जरूरत पूरा हो सके ।

 प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिव शंकर ,सौरव सिंह, रविशंकर कुमार ,अशुतोष सिंह मोनू, अभिषेक कुमार ,विक्की सिंह,अमित पुजारी,शुभम पांडे आदि ने भी इस कार्य को सराहा एवम स्वागत -अभिनंदन किया और कहा कि इस नेक कार्य में हम सभी साथ हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.