पूर्व उप मुख्य मंत्री सुशील कुमार मोदी  का हुआ आगमन  ,कार्यकर्ताओ ने की भव्य स्वागत

कल बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व् विधान मंडल दल के नेता माननीय सुशील कुमार मोदी  का आगमन भखरूवां मोड़ चौक पर शाम को हुआ।वे पटना से रोहतास जा रहे थे।भाजपा के वरिष्ट नेता अश्विनी तिवारी व् सुरेन्द्र यादव के नेतृत्व में मोदी जी को भखरूवां चौक पहुचते सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया तथा फूल मालाओं से लाद दिया।कार्यकर्ताओ ने जमकर उत्साहित हो खूब नारेबाजी की और बिहार का नेता कैसा हो सुशील मोदी जैसा हो का नारा गूंजा।कार्यकर्ताओ को उत्साहित देख कर माननीय सुशील मोदी ने  गाड़ी से उतर कर भीड़ में आ गए।और वे लोगो से मिलकर परिचय शुरु किये।तथा सभी कार्यकर्ताओं को एक जुट हो कर पार्टी एवं संगठन के कार्य में निष्ठा पूर्वक लगे रहने का मन्त्र दिये।इस भीड़ में कायकर्ताओं के साथ आम जनता भी काफी संख्या में उत्साहित दिखे।उन्होंने कहा बिहार में किये गए सात वर्षों में मेरे द्वारा किये गए जनकल्याण कारी योजनाओं को घर घर बताने का आप सभी कार्यकर्त्ता काम करें।तथा केंद्र सरकार जो सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ जो नरेंद्र भाई मोदी जो काम कर रहे हैं गरीबी मिटाने का योजना घर घर शोचालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय विधुति करण, शिक्षा,स्वास्थ, व् सड़क,हर घर नल जल,किसानों के लिए बीमा योजना,पटवन,सहित सैकड़ों योजना केंद्र सरकार द्वारा जो लागु किया गया है इसे गांव गांव जा कर बताने की आवश्कता है।ये बातें स्वागत स्थल पर उन्होंने कही।इस मौके पर धीरज पाठक,आर्य अमर केसरी,मनीष तिवारी उर्फ़ बुलबुल,राजेश तिवारी,सुभाष् यादव,विजय शंकर तिवारी,सतेंद्र तिवारी,अजय यादव,दीपक यादव,किशोरी गुप्ता,सुनील गुप्ता,हिमांषु तिवारी,सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.