शिविर प्रत्येक रविवार को
पिछले 16 सालों से दाउदनगर शहर के मशहूर होमियोपैथिक डॉ० मनोज कुमार ने गरीब और असहाय लोगों के मदद हेतु एक छोटी सी कोशिश के तहत निःशुल्क इलाज करने का मुहीम शुरू किया है। इस अवसर से लाभावांतित होने का मौका है वैसे लोगों के लिए जो रोजमर्रा के खर्चे से उबर नहीं पाते हैं और अपने और अपने परिवार के लोगों का ईलाज नहीं करा पाते हैं।
पटना के डॉ० पीआर राजवंशी ने कहा की होमियोपैथिक ईलाज सिद्धांत और नियमों पर केंद्रित है।
यशोदा देवी की प्रथम पूण्य-तिथि के पर ग़रीबों के ईलाज के लिए यह व्यवस्था शुरू किया गया है। 7 फ़रवरी 2017 दिन मंगलवार को इसकी शुरुआत शुक बाजार स्थित विद्या-निकेतन परिसर से की गयी।
इसकी शुरुआत डॉ० मनोज कुमार, संस्कार विद्या के सीएमडी सुरेश कुमार सहित कई लोगों ने द्वीप प्रज्वलित करके किया।
डॉ मनोज कुमार ने बताया कि उनकी माँ बहुत दयालु थीँ कभी किसी को खाली हाथ अपने घर से वापस नहीं लौटाया। उन्हीं से प्रेरणा लेकर इस तरह के सेवा शुरू किये हैं।
मंगलवार को डॉ० पीआर राजवंशी, डॉ० उमाशंकर, डॉ० अरविंद चौरसिया एवं गया के डॉ० सीके सिंह ने निःशुल्क ईलाज किया।
इस आयोजन को सफल बनाने में पंकज कुमार, विक्रम प्रकाश, मुन्ना कुमार, कुंदन कुमार, राहुल राज एवं अन्य लोगों का योग्यदान रहा।
