11 फरवरी 2017 को प्रातः10:30 बजे से टाउन हॉल में रामनरेश सिंह,स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व मंत्री, बिहार की जयंती के अवसर पर आर्यभट्ट कोचिंग सेंटर दाउदनगर के 10 वीं बिहार बोर्ड परीक्षा मे उत्प्रेसित विद्यार्थियो का मंगलाशीश एवं पुरस्कार वितरण समारोह मे “महात्मा गांधी और शिक्षा” विषय पर परिचर्चा व रंगारंग कार्यक्रम होंगे ।
कार्यक्रम का उद्धाटन करेंगे :- श्री अवधेश कुमार सिंह, माननीय मंत्री – पशुपालन एवं मत्स्य विभाग, बिहार सरकार ।
हमारे अतिथि होंगे:-
1-मो0 गालिब खान-सहायक निदेशक, जन शिक्षा विभाग बिहार , पटना
2-अनीश अंकुर -विश्लेषक पटना ,बिहार
3-प्रो0 विनय कण्ठ -शिक्षा विद् पटना, बिहार
4-सुरेन्द्र शर्मा (उमा बाबू)
अ0 प्रा0 प्रधानाध्यापक
5-गौरीशंकर सिंह – अ0 प्रा0 प्रधानाध्यापक
6 – प्रो0 विनोद कुमार सिंह विभागाध्यक्ष – इतिहास विभाग -अनुग्रह मे0 कालेज -औरंगाबाद
7-सिद्देश्वरविद्यार्थी(अधि0)
-जिला सचिव – साक्षर भारत मिशन ,औरंगाबाद
8 – सत्येंद्र कुमार(अधि0)-
पत्रकार -हिन्दुस्तान पेपर
9- उपेन्द्र कश्यप – पत्रकार
दैनिक जागरण
10- ओमप्रकाश गुप्ता-पत्रकार- प्रभात खबर
अतः उक्त अवसर पर पधार कर अनुगृहीत करें ।
