
संतोष अमन की रिपोर्ट:
दाउदनगर थाना क्षेत्र के शमशेरनगर निवासी एवं अधिवक्ता ब्रजकिशोर प्रसाद ने पेड़ काट लिये जाने की प्राथमिकी थाना में दर्ज करायी है। उनके द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में शमशेरनगर टोला मेवा बिगहा निवासी किशुनचंद चौधरी, फगुनी चौधरी, जगनारायण चौधरी, गोपाल एवं ईश्वर चौधरी को नामजद आरोपित बनाया गया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपितों ने खतिहान में दर्ज उनके दादा के नाम से बकाश्त और रैयती भूमि प्लाॅट-740 खाता-1166 में लगे पेड़ों को काट लिया है। यह जमीन सूचक के कब्जे में है। दादा के बाद सूचक ही इस जमीन के वारिस हैं। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही है।
Nice