​बिहार कर्मचारी चयन आयोग की शांतिपूर्ण  सम्पन हुई परीक्षा

 

आलमगीर अख़्तर की रिपोर्ट:-

कादरी इंटर विद्यालय दाउदनगर में स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में बिहार कर्मचारी चयन आयोग के दूसरे चरण की परीक्षा संपन्न हुई।उक्त बाते कादरी इंटर विद्यालय के शिक्षक तनवीर अहमद ने बताया इस परीक्षा केंद्र के केंद्राधिक्षक श्रीमती राधा कुमारी एवं उप केंद्राधिक्षक शशिकुमार सिंह थे। इसके अलावा मो फिरोज अहमद, मो नेयाज अहमद, रमेश प्रसाद, जीतेन्द्र कुमार, मो नौशाद अंसारी, नरेंद्र कुमार दुबे, सत्यम कुमार पाण्डेय, नरगिस बानो एवं राजीव रंजन ने परीक्षाकेंद्र को सफल बनाया। कार्यालय सहायक तनवीर अहमद ने बताया की 337 परीक्षार्थी में 231 उपस्थित एवं 106 अनुपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.