आज रविवार शाम 07:00 bjp की मीटिंग अटल बिहारी बाजपेयी जी के आवास पर की गयी जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष शम्भू कुमार ने की एवं संचालन सुनील पाठक ने की जिसमे अनेक बुद्धिजीवी एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए।श्यामा प्रसाद मुखर्जी,दिन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण के बाद वंदे मातरम् का जयघोष हुआ।उसके बाद वक्ताओ ने पंडित दीनदयाल की एकात्म मानवता और समाज के हर ब्यक्ति जो अंतिम पायदान में है उसे अगली पीढ़ी में लाने का संदेश और गरीबो की सेवा करने का संदेश और उनके विचार को जन जन पहुचाने का संकल्प लिया।
जिसमे सूरज पांडेय,श्री अश्विनी पाठक, श्री अटलबिहारी ,दीपक मिश्रा,सोनू पाठक,डॉ शिवसागर सिंह,सुरेंद्र जी,जय गोबिंद जी,श्याम पाठक,अशोक कुमार संतोष ,एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुये।

