आज दिनांक 5 फ़रवरी 2017 को दाउदनगर के युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष अरूण कुमार के द्वारा यूथ क्रिकेट क्लब दाउदनगर और गैनी टीम ओबरा को ड्रेस के रूप में टीशर्ट दिया गया। सूबे के युवा उपमुख्यमंत्री हृदय सम्राट तेजश्वी यादव जी और स्वास्थ्यमंत्री आदरणीय तेजप्रताप यादव जी के युवा के प्रति विश्वास को देखते हुए युवा क्रिकेट खिलाड़ियों के हौसले को बढ़ाने के लिए युवा राजद दाउदनगर ने ये कदम उठाया।
इस मौके पे संजीत यादव, सुजीत अजय और धनंजय जी उपस्थित थे।
