मानवता के लिए करायें शौचालय निर्माण

                           बैठक में शामिल लोग

मों आसिफ अली की रिपोर्ट:

नासरीगंज प्रखण्ड के प्रत्येक पंचायत मे खुले में शौच से मुक्ति को लेकर जोर-शोर से बैठक हो रही है। प्रखण्ड के इटिम्हा पंचायत के बलिया मध्य विधालय के प्रांगण मे  खुले मे शौच से मुक्ति को लेकर बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ संजय कुमार ने की।

श्री कुमार ने कहा कि खुले मे शौच नहीं करना चाहिए। इसका दुष्प्रभाव जो स्वास्थय के लिए हानिकारक है। इससे बहुत प्रकार के रोगो के साथ हमारी इज्ज़त प्रतिष्ठा भी धूमिल होती है। शौचालय निर्माण में मानवता निर्माण का पहल है, खुले में शौच मुक्ति में अमीर गरीब नही देखना है। सभी लोगो को इस अभियान से जुड़कर शौच मुक्ति को सफल बनाने की पहल करनी चाहिए। खुले मे शौच करने से अनेकों प्रकार के रोग होती है। पंचायत के सभी ग्रामीण, वार्ड एवं पंच को इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे अहम योगदान देना है। प्रत्येक वार्ड मे एक-एक निगरानी टीम बनाई जा चुकी है, उन्हें सही से काम करने की जरुरत है। इस मौके पर सीओ रमण कुमार, बीपीआरो श्याम बिहारी गुप्ता, बीओ अम्बिका राम, सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी, इटिम्हा पंचायत के मुखिया शशि कुमार, अमीत कुमार, सरपंच अजय प्रसाद, कृषि सलाहकार अनिल सिंह, आवास सहायक अभिषेक कुमार राय,बिंदू प्रसाद, सच्चिदानन्द सिंह, रविशंकर प्रसाद, लाल मोहर, रितेश कुमार, पवन कुमार, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी सहायीका, शिक्षक एवं अन्य ग्रामीण लोग मौजूद थें।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.