
संबोधित करते मुखिया संजू देवी
संतोष अमन की रिपोर्ट:
आम जनता ने जो जवाबदेही दी है उसका निर्वाहन ईमानदारी पूर्वक करेंगे। विकास की किरणें सभी तक पहुंचायी जा रही है। उक्त बातें करमा पंचायत की मुखिया संजू देवी ने अपने पंचायत के मायापुर गांव में माँ सरस्वती पूजा समिति द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन करते कही। उन्होंने कहा कि पंचायत का सर्वांगीण विकास कराया जाएगा। अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरणें पहुंचायी जाएगी। पंचायत में विकासात्मक कार्य कराये जा रहे हैं। प्राथमिकता के आधार पर जन समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। सरस्वती पूजा के अवसर पर शुक्रवार की रात यह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि जनाकांक्षा पर खरा उतरना ही पहली प्राथमिकता है। इस मौके पर उपमुखिया श्रीनिवास कुमार, पैक्स अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह, पंसस प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह, सोनू कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।