
संतोष अमन की रिपोर्ट:
गुरूवार को माँ सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। वैसे सभी पूजा पण्डालो एवं शैक्षणिक संस्थानों का प्रतिमा विसर्जन गुरूवार की देर शाम तक नहीं हो पायी थी, उन प्रतिमाओं को शुक्रवार को दोपहर दो बजे के बाद विसर्जन किया गया। गुरूवार की सुबह हवन व पूर्णाहूति की गई। इसके बाद नगर शोभा यात्रा निकालकर नहर में जाकर माँ सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। जानकारी मिली कि अधिकांश शैक्षणिक संस्थानों एवं पूजा समितियों ने गुरूवार को ही प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया। प्रतिमा विसर्जन को लेकर सभी चिन्हित स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात दिखी।