Aurangabad: सदर अस्पताल से बगैर इलाज के लौटे डेढ़ हजार मरीज

औरंगाबाद नगर : बिहार में डॉक्टरों पर हो रहे लगातार हमले के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) व बिहार चिकित्सा सेवा संघ (भाषा) संगठनों से जुड़े डॉक्टर शनिवार को हड़ताल पर रहे. इसके कारण मरीजों को इलाज कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, संगठन के लोगों ने मरीजों के हित को देखते हुए हड़ताल के दौरान इमरजेंसी सेवा को चालू रखा. इधर, चिकित्सकों के हड़ताल पर रहने के कारण पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी. मरीजों एवं उनके परिजनों को काफी परेशानी हुई. इलाज कराने के लिये सदर अस्पताल से लेकर पीएचसी के रजिस्टर काउंटर पर लोगों की लाइन लगी रही, लेकिन सिर्फ इमरजेंसी मरीजों का ही इलाज किया गया.

Source: Prabhat Khabar

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.