आसिफ़ अली की रिपोर्ट:-
आज दिनांक 2 फ़रवरी 2017 को दाउदनगर के नहर पुल के समीप हज़रत मासूम शाह बाबा के अस्ताना पर (जो बाबा के जीविनोपरान्त उनका हूजुरा हुआ करता था) सालाना उर्स मनाया गया।
सुबह में मिलाद-कुरानखानी होने के बाद पूरा दिन लंगर बांटा गया। भारी संख्या में अक़ीदतमंदो का हुजुम देखने को मिला।
हज़रत मासूम शाह बाबा का मजार शरीफ़ पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिले के तख्तिपुर में है, जहाँ इनके मानने वाले कुछ लोग यहाँ से भी उनके दरगाह पहुँचते है।
विदित हो की हिन्दू-मुस्लिम दोनों मजहब के लोग बाबा को मानते हैं।
