29 जनवरी 2017 को बिहटा में बिहटा-औरंगाबाद रेलवे लाईन का कार्य चालु कराने हेतु रेल लाईन आन्दोलन समिति के हजारों समर्थकों के द्वारा रेल जाम किया गया जिससे पाँच घंटो तक रेल का आवगमन अवरुद्ध रहा। सहायक मंडल रेलवे प्रबंधक (एडीआरएम) के आश्वाशन के बाद जाम को समाप्त किया गया। एडीआरएम के द्वारा आगामी बजट में अठ्ठाईस सौ करोड़ रुपये की सहायता देने का भरोसा दिलाया गया है।
ज्ञात हो कि 26 जनवरी 2017 को रेल लाइन आंदोलन समिति के द्वारा बिहटा से औरंगाबाद तक रेल लाइन बिछाने के लिए एक जन आंदोलन अनुग्रह नारायण रोड से बिहटा तक पद-यात्रा के रूप में शुरू किया गया था।
इस पदयात्रा आंदोलन में मुख्य रूप से युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार ने हिस्सा लिया।
