मृगनैनि स्टोर में सामने आया शॉप लिफ़्टिंग का मामला- सीसीटीवी में क़ैद हुई फ़ुटेज


आज़ाद की रिपोर्ट:

आज दिनांक 29 जनवरी 2017 को शाम में तीन औरतों के गैंग द्वारा कपड़े चुराने की वारदात सीसीटीवी कैमरे मेकेद हुई है। घटना तक़रीबन 7 बजे शाम की है जब मृगनैनि गर्ल्ज़ वियर स्टोर में तीन औरतें ग्राहक की शक्ल में आकर झूठी ख़रीदारी का नाटक करती हैं। स्टोर के पहले माले पर दो सेलसमैन की आँखों में धूल झोंककर कपड़े अपने शाल के अंदर छुपाती रहीं। जानकारी के मुताबिक़ तक़रीबन 4 जोड़े कपड़ों की। चोरी हुई है जिसकी क़ीमत तक़रीबन 1500 रुपये आँकी जा रही है। इस प्रकार को घटना को शॉप लिफ़्टिंग के नाम से भी जाना जाता है।

ज्ञात हो कि उस समय कोई और ख़रीदार मौजूद नहीं था और नाहीं उनलोगों ने किसी भी प्रकार की ख़रीदारी की। उनके वहाँ से चले जाने के बाद दुकानदार ने शक के आधार पर जब सीसीटीवी फ़ुटेज को देखा तब जाकर इस मामले का पर्दाफ़ास हो पाया। अबतक एफआइआर दर्ज नहीं करायी गई है इसलिए विडीओ फ़ुटेज को प्रकाशित नहीं किया जा रहा है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.