जनता की आवाज:शिक्षा क़े प्रति ध्यान दें ताकि गर्व से कह सकूँ हाँ मैं बिहारी हूँ ।

                          आर्य अमर केशरी

शराब बंदी के समर्थन कब जब शराब बंदी की कोशिश की जाय तब न की शराब बंद हो जाये तब ।

और मैं शराब बंदी के खिलाप नही हूँ लेकिन भईया  शराब बन्द हो गया सबको मालूम है और अच्छा सन्देश भी गया समाज में फिर  काहेको शराब बंदी को लेकर मानव श्रृंखला ।

बिहार में पूर्ण शराब बंदी हो गई जिससे हमारे समाज बिहार वासियों को अधिक लाभ मिला  मैं भी मानता हूँ और समर्थन करता हूँ ।

लेकिन अभी तक समझ नही पाया कि भइया जो इतना पैसा बर्बाद हुआ शराब बंदी होंने के बाद मानव श्रृंखला निकालने में क्या ओ पैसा से कुछ और नेक काम नही सकते थे जिससे हमारे बिहार वासियों को फायदा होता बिहार में शिक्षा व्यवस्था एकदम लचर है उस पर आपका ध्यान नही जाता इंटर स्कुल है तो शिक्षक नही तो क्या शराब बंदी से ही सिर्फ बिहार विकास कर सकता है अगर हमारा समाज शिक्षित नही होता है तो हमारा बिहार आगे नही बढ़ सकता आज हाल यह है कि आपको पुरे बिहार में छात्रों के अपेक्षा उतना शिक्षक नही है जो पूर्ण रूप से पढाई करवा सकें कहीं अंग्रेजी के शिक्षक नही हैं तो कहीं हिंदी के कहीं संस्कृत के नही तो कहीं गणित के नही आखिर कब तक अशिक्षा के मार झेलेंगे बिहार के माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन करता हूँ की अब शिक्षा के प्रति ध्यान दें ताकि गर्व से कह सकूँ हाँ मैं बिहारी हूँ वर्ना उसी नीच नजरों से देखा जायेगा हमे जैसे फिल्मों में दिखाया जाता है ।

हमसब नही चाहते की हमे हिन भावना से कोई देखे आज यही कारण है कि हमे भारत के अन्य प्रदेशों के लोग सिर्फ और सिर्फ अनपढ़ मानते है इसमें उनका कोई गलती नही है गलती है हम सब की आपकी स्कूलों कॉलेज में पढाई नही होने के कारण ही कुछ दिन पूर्व बिहार शर्मसार हुआ था जो रूबी राय शायद कभी स्कुल भी न गईं थी और उनको बिहार टॉपर बता दिया गया था जिसका सिर्फ और सिर्फ बिहार सरकार जिम्मेवार थी अगर पढाई नही होती तो लोग परीक्षा पास कैसे करेंगे अभी कुछ ही दिनों बाद मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा होने वाली है और कदाचार मुक्त और तो और सीसीटीव कैमरे लगने वाले हैं भइया सीसीटीव कैमरे की क्या जरूरत है कदाचार मुक्त परीक्षा लेने के लिये आप स्कूलों कॉलेज में पढाई सुचारू रूप से करवा दें बच्चे खुद कदाचार मुक्त परीक्षा देंगे आप सिर्फ और सिर्फ छात्रों को शोषण कर रहे आप क्यों नही स्कूलों कॉलेजों में सीसीटीव कैमरा लगवाकर बच्चों की पढ़वाई करवाते हैं अगर आप सिर्फ और सिर्फ शिक्षा पर जोर दें तो बिहार खुद ब खुद शराब मुक्त, अपराध मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, और अशिक्षा मुक्त, गरीबी मुक्त हो जायेगी लेकिन आप नही न करोगे ऐसे क्योंकि आप जानते हो की ऐसे अगर जिस दिन हो जायेगा बिहार को जनता समझदार हो जायेगी ।

और छात्रवृति घोटाला, दवा घोटाला जैसे बड़े बड़े घोटाला नही कर पाएंगे ।

माननीय मुख्यमंत्री जी आपसे निवेदन होगा की शराबबंदी के बाद के मानव श्रृंखला के तरह अशिक्षा के खिलाप भी मानव श्रंखला भी बनवाये वादा करता हूँ पूरा बिहारवासी आपके साथ रहेगी ।

वर्ना बिहार के युवा तरुणाई अपने हक की लड़ाई लड़ेगी अब चुप नही रहा जायेगा ।

शिक्षा दो रोजगार दो नही तो गद्दी छोड़ दो ।
                        *आर्य अमर केशरी*

                 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.