सात निश्चय बिहार का हो रहा सर्वांगीण विकास

समीक्षा बैठक करते जदयू नेता प्रमोद सिंह चंद्रवंशी

संतोष अमन की रिपोर्ट:

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय से  सूबे का सर्वांगीण विकास हो रहा है। वे जो कहते हैं, वह करते हैं। विधानसभा चुनाव के समय मुख्यमंत्री ने सात निश्चय किया था और यह निश्चय पूरी तेजी के साथ पूरा हो रहा है। सूबे में अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरणें पहुंच रही हैं। सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार उच्च न्यायालय से समन्वय स्थापित कर न्यायपालिका में आरक्षण की व्यवस्था की गयी। दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के साथ वादाखिलाफी किया है, जिसका करारा जवाब उन्हें जनता लोकसभा चुनाव में देगी। उक्त बातें जदयू के वरिष्ठ नेता प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने पार्टी कार्यालय में सीएम की स्वागत की तैयारी की समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने कहा कि सीएम के स्वागत की तैयारी पार्टी ने पूरी कर ली है। दाउदनगर नगर पंचायत को नगर परिषद व ओबरा को नगर पंचायत का दर्जा देने की मांग करते हुए कहा कि दाउदनगर 1885 का गठित ऐतिहासिक नगरपालिका है। करीब साठ हजार से भी अधिक की जनसंख्या है। श्री चंद्रवंशी ने कहा कि वे सीएम को बिहार के मुफस्सिल क्षेत्र के पत्रकारों की समस्या से अवगत कराते हुए संबंधित जिलों के डीएम की अनुशंसा व प्रमाण पत्र पर सामूहिक बीमा एवं अन्य सरकारी लाभ देने का अनुरोध करेंगे। बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामानंद चंद्रवंशी ने की। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष विनय उर्फ अभय चंद्रवंशी, प्रखंड महासचिव दीपक पटेल, जीतेंद्रनारायण सिंह, पवन पटेल, अजय कुमार, तालकेश्वर प्रसाद सिंह प्रमुख रुप से मौजूद रहें।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.