जन अधिकार छात्र परिषद ने सात निश्चय यात्रा पर मुख्यमंत्री को दी नसीहत 


जन अधिकार छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष  बिजेन्द्र कुमार यादव ने पार्टी कार्यालय मे प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के औरंगाबाद में आगमन को लेकर पूरी तैयारी किया गया है निश्चय यात्रा को लेकर सरकारी पैसा का बड़े पैमाने पर खर्च किया गया है नितिश कुमार जदयू के नेता बन कर बिहार का भर्मण कर रहे हैं नितिश जी के आगमन पर सड़क के किनारे साफ सफाई किया जा रहा वही औरंगाबाद सदर अस्पताल का हालात सबसे गंभीर बना हुआ है नितीश कुमार के हिम्मत है तो ओबरा के ऊब जाने से पहले सदर अस्पताल के निरक्षण कर के देख लें मुख्यमंत्री अस्पताल के मुख्य द्वार पर नाली के पानी बह रहा है अस्पताल में दवा नहीं मिल पा रहा है रोगी को नास्ता  भोजन फल कुछ नहीं मेनू के अनुसार मिलता है बेड पे एक बेडसिट नहीं है और न कम्बल दिया जाता है इमरजेंसी में डॉक्टर लापता रहते है दलाल के चक्कर में रोगी फस जा रहा है सदर अस्पताल के सरकारी डॉक्टर अपने निजी अस्पताल पे रोगी देख रहे हैं जनवरी महीने में लगभग सदर अस्पताल में दर्जनों लोगों कि मौत हो गया इनको कोई देखने वाले भी नहीं है भगवान के भरोसे रोगी है छात्र के प्रदेश महासचिव विजय कुमार उर्फ गोलू यादव ने कहा कि बिहार में अपराधी सर चढ़ के बोल रहा जिला में महीने में कई दिल दहला देने वाली घटना घटी है पुलिस चुप है इनलोगों को हर थाना प्रभारी शराब से लाखों रुपए कमा रहे हैं शराब से कमा रहे है शराब कारोबारी और पुलिश प्रशासन बड़ा गांठ जोड़ बना हुआ है  पुरे बिहार मे शिक्षा व्यवस्था चरम सिमा पर है छात्रो की हालत खराब है शिक्षा नाम का कोई चीज नही रह गया है छात्रो को मैट्रिक पास को छात्रवृत्ति नहीं अभी तक मिला है शिक्षको का घोर कमी है TET पास अभ्यर्थी रोड पे धूल चाट रहा है इस मौके पर श्वेता कुमारी, नगर अध्यक्ष भास्कर पाण्डेय, जिला सचिव पप्पू कुमार, जिला महासचिव प्रेम कुमार रावत, जिला प्रधान महासचिव  ई  छोटू कुमार सिंह, काजल कुमारी, प्रियंका कुमारी, दिपक कुमार एवं अन्य लोग थें ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.