
घटना गया जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के गंगोबिगहा मोहल्ले की है. कुंए से डीजल तेल निकलने की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ कुएं के पास उमड़ पड़ी. जानकारी के मुताबिक गंगोबिगहा मोहल्ले मे लोग कुंआ पर स्नान करने के लिए गए थे. इस दौरान कुएं से तेल का गंध आ रहा था.
Source: Pradesh 18