बिहार इलेवन की शानदार जीत

आसिफ अली की रिपोर्ट:

नासरीगंज प्रखण्ड में 26 जनवरी को बिहार इलेवन और गया टीम के बीच फुटबाल मैच का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन एसडीएम राजेश कुमार और एलआरडीसी शशि शेखर ने संयुक्त रुप से बाॅल को किक मारकर किया। उदघाटन के बाद गया इलेवन के कप्तान अकबर अली और बिहार इलेवन के कप्तान सोनू यादव के बीच टॉस हुआ, जिसमें गया की टीम ने टॉस जीता। बिहार इलेवन के तरफ से पहला गोल लखन पासवान ने 27वां मिनट मे किया, जबकि दूसरा गोल सोनू खान ने हाफ टाइम के थोड़े देर बाद किया। इस तरह से बिहार इलेवन ने गया इलेवन को 2-0 से हराया। मैन आँफ द मैच का पुरस्कार बिहार इलेवन के लखन पासवान को दिया गया। मैच मे रेफरी का कार्यभार बकरुदीन और कमेंट्री यमुना सिंह ने किया। स्टेडियम में लगभग दस हजार लोग मौजूद थें। इस मौके पर डीडीसी हसीम खान, एसडीपीओ नीरज कुमार मौजूद थे।

प्रखण्ड को खुले मे शौच से मुक्ति करने को लेकर श्री शेखर ने कहा कि खुले मे शौच करना एक बड़ा ही अभिशाप है। इससे अनेक प्रकार के रोगो के साथ हमारी बहू बेटियो की इज्ज़त प्रतिषठा धूमिल होती है। इसमें कोई छोटा-बड़ा नहीं है। हमसब को मिलकर इस पर पहल करना चाहिए और खुले मे शौच से मुक्त प्रखण्ड और अनुमण्डल बनाना चाहिए। वही मौके पर सत्याग्रह टीम के सदस्य बीडीओ संजय कुमार, सीओ रमण कुमार, थानाध्यक्ष सम्राट सिंह, प्रमुख पवन कुमार, उपप्रमुख विकास कुमार, पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह, दारा सिंह, बीपीआरो श्याम विहारी प्रसाद, प्रखण्ड क्रीड़ा सचिव बेलाल अहमद, वार्ड पार्षद अजय सिंह, मुख्य पार्षद पंकज कुमार, मुखिया शशि कुमार, रीता देवी, सरपंच अजय प्रसाद, इण्डेन गैस प्रबंधक अजय कुमार, रुमी हुसैन, आशुतोश कुमार, राहुल मिश्रा, अमीत कुशवाहा, बुधू राम, राजेन्द्र प्रसाद शिक्षक जब्बार अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थें।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.