मतदाता सूची में अवश्य जुड़वायें नाम

जागरूकता रैली को रवाना करते प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक डा. संजय कुमार सिंह

साक्षर भारत मिशन के प्रखंड कार्यालय से दिन बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक डा. संजय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली मौलाबाग से भखरूआं चौक होते हुए राष्ट्रीय इंटर स्कूल में पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक डा. सिंह ने कहा कि आज के दिन प्रत्येक बूथ पर बीएलओ बैठकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधारने या काटने का कार्य करेंगे। 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के जिन लोगों का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है उन्हें जागरूक कर उनका नाम मतदाता सूची में जरूर जोड़वायें। यह कार्य 31 जनवरी तक होना है। लोकतंत्र के इस महान कार्य में अपना योगदान दें। इस अवसर पर प्रखंड लेखा समन्वयक राजपति राम, प्रेरक कमलेश सिंह, भास्कर कुमार, सुनील कुमार, धीरेन्द्र सिंह, रविंद्र कुमार, रजनीश कुमार, ममता कुमारी, संगीता कुमारी, गुडिया कुमारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थें।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.