शैक्षणिक सामग्री तथा टॉफी बांटकर नेताजी की मनाई गयी जयंती

आज दिन सोमवार को स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय युवा मंच द्वारा दाउदनगर प्रखंड के ठाकुर विगहा स्थित मध्य विद्यालय में स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक, आजादी के योद्धा, माँ भारती के अमर सपूत, भारतीय जनमानस के मसीहा नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 120वीं जयंती पर विद्यार्थियों के बीच शैक्षणिक सामाग्री तथा टॉफी का वितरण किया गया, जिसका नेतृत्व मंच के संयोजक श्री अनुज कुमार पांडेय ने की।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका कलावती कुमारी, शिक्षक सर्वानंद सिंह, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, वंशीधर सिंह, दीपक कुमार, संजय कुमार, कांति कुमारी, मंच से जुड़े हुवे सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश मिश्रा, अजय पांडेय, राहुल कुमार, नितीश मिश्रा, प्रभात छोटू, एवं मंच के वरिष्ठ स्तम्भ पत्रकार और लोककलाकार संतोष अमन ने बारी-बारी से नेता जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर बच्चों के बीच उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। बच्चों को संबोधित करते हुए श्री अनुज कुमार पांडेय ने कहा कि भारत की आजादी में नेता जी का योगदान अटल सूर्य की तरह प्रज्ज्वलित है। उनके योगदान को भारतवर्ष कभी भुला नहीं सकता, इसलिए यह आवश्यक है कि आपलोग भी अच्छी शिक्षा प्राप्त करें और नेताजी के बताए मार्ग पर चलकर नेताजी के सपनों का भारत बनायें, तभी हम नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि प्रदान कर सकते हैं। कार्यक्रम की समाप्ति पर मंच द्वारा इसी प्रकार विद्यार्थियों के बीच जाकर सभी महापुरुषों के जन्मदिवस एवं निर्वाण दिवस मनाने का संकल्प लिया गया। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने मंच के इस कार्य के लिए अनन्त साधुवाद प्रदान किया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.