होमियोपैथ जगत में जुड़े कई नये आयाम

शोक सभा में उपस्थित होमियोपैथ चिकित्सक

संतोष अमन की रिपोर्ट:

होमियोपैथिक चिकित्सकों ने एक शोक सभा का आयोजन किया। इस शोक सभा में होमियोपैथिक चिकित्सा जगत की विश्वविख्यात संस्था एसएसआरएच, नई दिल्ली की पटना इकाई अध्यक्ष डा. आर. पी. सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया गया।

अध्यक्षता कर रहे डा. मनोज कुमार ने कहा कि डा. सिंह का निधन होमियोपैथिक चिकित्सा जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने कई वर्षो से अध्यक्ष रहते हुये होमियोपैथिक जगत में कई नये आयाम जोड़े, कई जटिल एवं असाध्य रोगों को जड़मुक्त किया। डा. अरविंद चौरसिया ने कहा कि वे शुरू से ही जुझारू एवं सहज प्रवृति के व्यक्ति थे और हर विषम परिस्थिति में साहस एवं धैर्य का परिचय देते थे। इस मौके पर डा. धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, डा. विजय कुमार सिंह, कमलेश सिंह, जे.एन. सिंह, डा. सी. डी. वर्मा, जयप्रकाश सिंह, गणेश प्रसाद प्रमुख रूप से उपस्थित थें।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.