नशाबंदी को लेकर हुआ एक जुट, लगभग 50 फीसद महिलायें शामिल

 

आसिफ अली की रिपोर्ट:

नासरीगंज प्रखण्ड मे नशाबंदी को लेकर वृहद मानव श्रृंखला बनाया गया। मानव श्रृंखला नासरीगंज प्रखण्ड के पडुरी गाँव से इटिम्हा गाँव तक बनाया गया जिसकी दूरी लगभग 14 km की थी। इसमें लगभग सभी  निजी एवं सरकारी विद्यालय के छात्र छात्राएं शामिल थे। जानकारी के मुताबिक प्रखण्ड के लगभग 35 हजार लोग शामिल हुए, जिसमें लगभग सतरह हजार महिलाओं की भागीदारी देखी गई। मानव श्रृंखला में शामिल लोगो ने हम सबने यह ठाना है, बिहार को नशा मुक्त बनाना है, बिहार की महिला करे पुकार नशा मुक्त हो मेरा बिहार, नशे का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार आदि नारे लगायें। सभी बच्चें एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर रोड के किनारे खड़े होकर मानव श्रृंखला को सफल बनाया। इस मानव श्रृंखला के माध्यम से जन-जन तक यह संदेश पहुँचाया गया कि नशाबंदी अभियान को हमलोग मिलकर सफल करें और स्वस्थ जीवन जियें।

प्रखण्ड प्रशासन के तरफ से महिलाओ के लिए टम्परोरी शौचालय की व्यवस्था एवं पानी की व्यवस्था की गई थी तथा वीडियोग्राफी भी की गई। इस मानव श्रृंखला मे विभिन्न पंचायत के जनप्रतिनिधियो एवं विभिन्न विधालय के शिक्षको, आशा कार्यकर्ता, टोला सेवक, तालिमी मरकज, जीविका, आंगनबाडी सेविका, एवं ग्रामीण लोगों की इस मुहिम मे भागीदारी देखी गई। इस दौरान यातायात सेवा को भी बंद रखने की प्रशासन के तरफ से भरपूर कोशिश किया गया। मौके पर बीडीओ संजय कुमार, सीओ रमण कुमार, नासरीगंज थानाध्यक्ष सम्राट सिंह,  प्रमुख पवन कुमार, उपप्रमुख विकाश कुमार, बीपीआरओ श्याम बिहारी प्रसाद, पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह, कच्छवा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी,  कृषि सलाहकार अनिल सिंह, इटिम्हा पंचायत के मुखिया शशि कुमार, कमला देवी वार्ड सदस्य इटिम्हा, पडुरी पंचायत के मुखिया रीता देवी, इंद्रजीत पांडेय शिक्षक वसंत उच्च विधालय इटिम्हा, बिंदु प्रसाद शिक्षक राजकिय मध्य विधालय इटिम्हा, उत्क्रमित मध्य विधालय चरगोडिया  के प्रधानाध्यापक सच्चिदानन्द सिंह,अतुल कुमार, रूमी हुसैन, परवेज़ आलम, जितेन्द्र सिंह, आशुतोष कुमार, राहुल मिश्रा, अतुल, बिट्टू आदि लोग मौजूद थें।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.