प्रखण्ड कार्यक्रम समन्वयक ने मानव श्रृंखला को लेकर की बैठक

       दाउदनगर प्रखंड के वरीय प्रेरक एवं सभी स्कूल से आए एक-एक टोला सेवकों की बैठक दिन शुक्रवार को प्रखंड कार्यक्रम सन्यवयक संजय कुमार सिंह के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में 21 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला की तैयारी की समीक्षा की गई तथा इसे सफल बनाने की अपील की गई।

श्री सिंह ने बताया कि सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है तथा प्रखण्ड में मानव श्रृंखला को सफल बनाने का वातावरण बन गया है। इसके लिए टोलो सेवकों एवं प्रेरकों तथा शिक्षा स्वयंसेवकों ने संकल्पित मन से प्रखण्ड में 7940 दीवार लेखन, 120 प्रभात फेरी तथा 35 साइकिल रैली निकाली है। कार्यक्रम समन्वयक ने ब्लॉक परिसर में कबड्डी प्रतियागिता आयोजित की, 5000 हैंडबिल बंटवायें, 15 जगह होर्डिंग लगवायें। उस दरम्यान 2500 नवसाक्षर निर्धारित जगह पर श्रृंखला बनाने का काम करने वाले हैं। 72 टोला सेवक को सेक्टर समन्वयक बनाया गया है, जो निर्धारित जगह पर श्रृंखला में शामिल लोगों का ख्याल रखेंगे।

विदित हो कि दाउदनगर प्रखण्ड मेें कूल 42 किलोमीटर में मानव श्रृंखला बनाने हैं, जिसमें 18 किलोमीटर मुख्य पथ तथा 24 किलोमीटर सबरूट है। इसमें लगभग 50000 लोग शामिल होने वाले हैं। इस मौके पर टोला सेवक किशोर चौधरी, सतीश कुमार, संतोष कुमार, इरशाद आलम, गुलनाज प्रवीण, अफसाना खातुन, प्रेरक रजनीश कुमार, कमलेश सिंह, भाष्कर कुमार, सुनील कुमार, धीरेन्द्र सिंह, रवीन्द्र कुमार, जयविन्द कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थें।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.