आगामी 21 जनवरी को होने वाले ऐतिहासिक मानव श्रृंखला के पूर्व पुरानी शहर स्थित कादरी इण्टर विद्यालय में शिक्षक तनवीर अहमद शगिल के नेतृत्व में मानव शृंखला का अभ्यास कराया गया जिसमे प्रभारी प्रधानाध्यापक राधा कुमारी, शिक्षक फिरोज अहमद, सत्यम पाण्डेय, जीतेन्द्र कुमार, नेयाज अहमद, शशिकुमार सिंह, नरगिस बानो के साथ साथ विद्यालय के छात्र एवं छात्राएँ उपस्थित थे।
तनवीर अहमद ने बताया की पूर्ण शराबबंदी को लेकर एवं शराब का सेवन न करने के लिए छात्रो और नागरिको को प्रेरित किया गया तथा शराब से होने वाले नुकसान को बताया।
