मानव श्रृंखला के समय अफवाह से बचें : पी.जी.आर.ओ.

संतोष अमन की रिपोर्ट:

अनुमंडल कार्यालय सभागार में पदाधिकारियों, प्रधानाध्यापक, को-ऑर्डिनेटर, बीआरपी एवं शिक्षकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी तेजनारायण राय ने की। यह बैठक शराबबंदी के समर्थन में की जाने वाली मानव श्रृंखला को लेकर की गई। श्री राय ने कहा कि आयोजित होने वाले आगामी 21 जनवरी को सतर्क रहना बेहद जरूरी है और समाप्त होने तक सावधानी बरतनी है। मानव श्रृंखला के समय अफवाह से बचना है।

निर्देश देते हुए कहा कि जब तब बच्चे अपने घर या स्कूल न चले जाए, तब तक किसी भी सेक्टर प्रभारी को अपने निर्धारित स्थान से हटना नहीं है एवं अपने-अपने कंट्रोल रूम को खैरियत प्रतिवेदन देना है। साथ ही बच्चों के साथ अभिभावकों को आने के लिए प्रेरित करें। मानव श्रृंखला में शामिल सभी बच्चों को देखरेख करनी है। आपके समक्ष कोई समस्या आती है तो वरीय पदाधिकारी को तुरंत सूचित करें। इस मौके पर बीडीओ अशोक प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थें।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.