21 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला की तैयारी के मद्देनज़र जदयू अतिपिछड़ा नगर कमिटी के द्वारा नगर पंचायत के सभी वार्ड में लोगों से मिलकर मानव शृंखला में शामिल होने के लिये छात्र एवँ उनके अभिवावक से अपील की जायेगी। पप्पू गुप्ता ने बताया कि नशामुक्त बिहार बनाने के समर्थन में जदयू के कार्यकर्ता सक्रिय रूप से भाग लेंगे।वाक़ई में यह बिहार के लिये ऐतिहासिक मानव श्रृंखला बनने जा रहा जिससे पुरे भारत में नशा मुक्त होने का सन्देश मिलेगा।
