
जहाँगीर अख्तर व संतोष अमन की रिपोर्ट:
दिन रविवार को खेत में काम करने के दरम्यान एक शख्स नेपाली महतो की पैर कुदाल से कट गई थी, जिनका इलाज दाउदनगर डॉट इन द्वारा लगाये फर्स्ट ऐड बॉक्स के जरिये किया गया। उन्हें ठाकुर मिडील स्कूल के पास लगे बॉक्स के जरिये उपचार किया गया।
ज्ञात हो कि फर्स्ट ऐड किट बहुत फायदेमंद साबित हो रही है। अभी शहर में दो जगह- एक अंजान शहीद व दूसरी ठाकुर मध्य विद्यालय के पास लगाया गया है। इसके पहले भी इस बॉक्स से तत्काल इलाज़ हो चुकी है। इसकी सफलता को देखते हुए पोर्टल और जगह पर लगाने की विचार कर रही है।