औरंगाबाद नगर : शहर के क्लब रोड स्थित भवन प्रमंडल विभाग में स्वतंत्रता दिवस को महज औपचारिकता के रूप में लिया गया. यहां झंडोत्तोलन हुआ और सलामी भी दी गयी, लेकिन किसी ने यह नहीं देखा कि जिस तिरंगे को शान से फहराया गया है व उलटा है. जब मीडिया की नजर तिरंगे पर पड़ी, तो विभाग के अधिकारियों को सूचित किया.
Source: Prabhat Khabar