भाखरुआं मोड़ दाऊदनगर पर जाम की समस्या एक गम्भीर समस्या बनती जा रही है जिसका एक मुख्य कारण अतिक्रमण भी है। इसी के मद्देनज़र भखरूआं मोड़ को अतिक्रमण मुक्त कराने की पहल की गयी। प्रशासन ने अंचल अधिकारी विनोद सिंह और सब इंस्पेक्टर साकेत सौरभ के नेतृत्व में भखरूवां मोड़ के फुटपाथी सब्ज़ी दुकानदारो एवं ठेला चालको को नहर पुल के पास लाकर शिफ्ट कराया गया। पहले से भी इस स्थान को चिन्हित कर उसे चौड़ा और साफ कराया गया था। यँहा सब्जी विक्रेर्ता दो दिशाओ में आमने सामने बैठेंगे। प्रशासन की और अतिक्रमण से लोगो को निजात दिलाने को लेकर ये निर्णय किया गया ताकि शहर के आमलोगों को जाम से निजात मिल सके।
