आज दिनांक 09 जनवरी 2017 को वार्ड नम्बर 15 के निवासी रिज़वान आलम की बहन रोज़ी परवीन एक निजी अस्पताल में डिलेवरी के लिए भर्ती हुई थी। लेकिन जाँच में खून की कमी पाई गई पर उनकी ब्लड ग्रुप उनके किसी रिश्तेदार से नहीं मिल पा रही थी। इसकी जानकारी पोर्टल सदस्य सह लोक कलाकार संतोष अमन को मिली तो उन्होंने अपना ब्लड जाँच के बाद निहसंकोच रक्तदान की ठान ली। उन्होंने बिना किसी स्वार्थ के अपना ब्लड देने को तैयार हो गए। अपना ब्लड देने के बाद उन्होंने कहा कि मुझे बहूत ख़ुशी है कि मैं किसी के काम आया रक्तदान महादान। ज्ञात हो कि उनका ब्लड ग्रूप AB+ था।

Kudos to you sir