इन्कलाब युवा कमेटी ने किया कम्बल वितरण, गरीब लाचार को दी आर्थिक मदद

आज दिन रविवार को दाउदनगर स्थित मदरस्या इस्लामिया के प्रांगण में  कम्बल का वितरण किया गया। यह वितरण इन्कलाब युवा कमेटी के द्वारा की गई, जिसकी अध्यक्षता जहाँगीर अख्तर ने की। इस दरम्यान यतीम बच्चों के साथ-साथ बेवा (विधवा) औरतों को कम्बल दिया गया। इस वितरण से अनाथ बच्चों एवं औरतों ने खुशी जाहिर किया और शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इस कपकपाती ठंड में समिति ने हमलोगों को जरूरत पूरी की है। अनाथ एवं बेसहारो को मदद करना ही सही धर्म है। इस कमेटी के द्वारा की जाने वाली गरीब ज़रूरतमंदो व सभी धर्मों का सेवा करना ही इंसान की सबसी बड़ी सेवा होती है। इस कार्य के दौरान आए हुए गरीब लाचार को भी आर्थिक मदद किया गया।

इस कार्यक्रम में कमेटी के सदस्य गुलाम रहबर, आजाद, इरशाद आलम, शरफराज खान, सुफियान खान, जिशान, सद्दाम हुसैन, हाफिज शम्स, डॉ वसीम रजा, डॉ प्रदीप, मोहम्मद आरिफ, मास्टर रिज़वान आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.