
संतोष अमन की रिपोर्ट:
दाउदनगर थाना में संपति विवाद को लेकर एक प्राथमिकी चंदन कुमार के द्वारा दर्ज की गई थी, जिममें सूचक ने बताया कि उनके साथ संपति विवाद को लेकर मारपीट की गई है। प्राथमिकी में सूचक ने कहा कि आरोपित फुआ उसे अपने घर बुलाकर ले गई तथा सभी ने उनके साथ मारपीट किया। यह घटना बुधवार को हुई है। इस मामले में सूचक की फुआ संयोक्ता देवी, फुफा योगेन्द्र सिंह एवं फुफेरा भाई रितेश कुमार व धीरज कुमार को आरोपित बनाया गया है।
दाउदनगर पुलिस ने कांड संख्या 2/17 के आरोपित धीरज कुमार को जेल भेज दिया है। पुलिस दर्ज मामले के आधार पर अनुसंधान कर रही है।
Chandan Kahan KA rahne Wala hay
तरार गांव की घटना है।