दाउदनगर में अभाविप के प्रदेश मंत्री का हुआ भव्य स्वागत

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् दाउदनगर इकाई के द्वारा दिन बुधवार को दाउदनगर के लक्ष्मी भवन में अभाविप के प्रदेश मंत्री दीपक कुमार  का भव्य स्वागत किया गया।

नगरमंत्री चंदन कुमार व कॉलेज अध्यक्ष आर्य अमर केशरी ने बताया कि उन्हें बिहार के प्रदेश मंत्री बनाये जाने पर संगठन की मजबुती और बढ़ेगी तथा छात्र हित के लिए नए जोश  के साथ आएगी। 28 जनवरी को औरंगाबाद जिला में शिक्षा को लेकर विराट आंदोलन की तैयारी चल रही है। इस आंदोलन में पूरे औरंगाबाद जिला से दस हजार से लेकर पन्द्रह हजार तक छात्रों की संख्या होगी। आंदोलन को लेकर लक्ष्मी भवन में एक बैठक की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविशंकर कुमार ने की।

प्रदेश मंत्री दीपक कुमार ने आगामी होने वाले आंदोलन की चर्चा करते हुए कहा कि औरंगाबाद जिले की शिक्षा व्यवस्था लगातार बदतर होती जा रही है। बिहार सिर्फ परीक्षा लेने का केन्द्र बनता जा रहा है। जब छात्र-छात्राओं को सही शिक्षा नहीं मिलेगी तो कदाचार मुक्त परीक्षा लेने का क्या मतलब होगा। बताया कि कुछ दिन पूर्व जिले के अभाविप कार्यकर्ताओं ने उच्च विद्यालय में जाकर समस्या संग्रह की, जिसमे कई तरह की समस्यायें मिली।

इस बैठक में नगर सह मंत्री संतोष अमन, सुमीत भारती, कार्यालय प्रमुख रौशन गुप्ता, मीडिया प्रमुख सौरभ राजपूत, सागत तांतिया, समशेरनगर बस्ती प्रमुख राकेश कुमार उतम गुरू, दीपक कुमार, मंटु कुमार, कॉलेज उपाध्यक्ष संजीत कुमार, धीरज कुमार, हिमांशु कुमार, राजू कुमार, मन्नु कुमार, नगर कार्यकारिणी सदस्य शेखर सुमन, गोविंदा राज, सोनू पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित थें।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.