13वीं वर्षगाँठ पर विद्यालय में शानदार कार्यक्रम, कई छात्र हुए सम्मानित

आज दिनांक ४ जनवरी २०१७ को नव ज्योति शिक्षा निकेतन, दाऊदनगर में 13वीं वर्षगांठ मनाई गई जिस दौरान टैलेंट क्विज एग्जामिनेशन, ड्रॉइंग कॉम्पिटिशन और क्रिकेट में सफल प्रतिभागियों को पुरष्कृत किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के निदेशक नीरज गुप्ता उर्फ महेश टंडन ने केक काट कर किया। श्री गुप्ता ने पिछले 13 वर्षों में संस्था की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और बच्चों को भविष्य में किसी भी कॉम्पिटिशन के लिए तैयार रहने की सलाह दी। मंच का संचालन विद्यालय के शिक्षक नविन पांडे के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर अवधेश सिंह,कला मर्मज्ञ दिनु प्रसाद, दाउदनगर.इन के चीफ फैसिलिटी ऑफिसर मोहम्द साह फैसल और पोर्टल मेंबर संतोष अमन मुख्य रूप से मौजूद थे। टैलेंट क्विज में सफल प्रतिभागियों को दो ग्रुप में अंडर टेन आने वाले विद्यार्थियों को कप, मैडल और प्रसस्ति पत्र देकर समानित किया गया। 
जिसमें प्रथम, दिव्तीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले तनीषा, शुभम, अर्जुन को सीनियर ग्रुप में त्तथा जूनियर में प्रथम, दिव्तीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सोनल, बिपिन और अनिल के साथ साथ ड्राइंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सानिया को तथा क्र्रिकेट में सर्वश्रेस्ठ बैट्समैन अभिषेक कुमार सोनी एवं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज प्रदीप कुमार को सम्मानित किया  गया। कार्यक्रम को चार चाँद लगाने क्षेत्रिये लोक कलाकार संतोष अमन ने भी मंच के सहारे अपनी हास्य कला का प्रदर्शन कर बच्चों को ख़ूब हँसाया।

विद्यालय के प्राचार्य दीपक कुमार, शिक्षक सुमंत पांडे, नविन पाण्ड्य, विनीता पांडे, विना पांडे, सुनील सिंह, वेदप्रकाश, राजा, महादेव प्रसाद, पिंटू कुमार, अमीषा कुमारी, लिलावती कुमारी, सोनल कुमारी एवं गुड़िया कुमारी भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे। धर्मवीर फिल्म एवं टीवी प्रोडक्शन के तरफ से सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को जिउतिया पर आधारित फोटो फ्रेम देकर सम्मानित किया गया

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.