बैडमिंटन टूर्नामेंट का दूसरा दिन- टाउन हॉल में दर्शकों की उमड़ी भीड़

आज दिनांक 2 दिसम्बर 2017 को दाउदनगर के टाउन हाल मे दाउदनगर बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन सेमीफाइनल मुकाबला आकर्षक दौर में चल रहा है, जिसमे औरंगाबाद और दाउदनगर की सीनियर एवं जूनियर टीमें भाग ले रही है। इस बैडमिंटन टूर्नामेंट ने टाउन हॉल को दाउदनगर के आकर्षण का केंद्र बना दिया है, पुरा हाल दर्शको से भरा हुआ है । लोग भरपूर आनंद ले रहे हैं, तालियो की गड़गड़ाहट एवं शोर से पुरा वातावरण गुंज रहा है। मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद द्वारिका प्रसाद, डा संजय कुमार सिंह-प्रखण्ड कार्यक्रम समन्वयक , ओमप्रकाश जी, राणा प्रताप सिंह, अरूण कुमार सिंह, एवं चन्द्रशेखर प्रसाद ने भी मैच का भरपूर आनंद लिया। समाचार लिखे जाने तक दाउदनगर के कुंदन कुमार और औरंगाबाद के मो0 बिलाल के बिच शानदार मुकाबला चल रहा है एक – एक मैच दोनो जीत चुके है , विदित हो कि दोनो खिलाड़ी राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में भाग ले चुके हैं। आयोजक – रजनीश कुमार, रंजीत कुमार ,नीशू कुमार, रवि कुमार, अंकित कुमार,चंदन, दीपक, संजीव य, कृष्णा, सोनु , राजा, रेयाज एवं नवलेश तथा कुंदन ने सराहनीय ब्यवस्था कर लोगो का दिल जीत लिया ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.