मो० दानिश ने जीता दुर्गा क्लब का डबल और सिंगल बैडमिंटन टूर्नामेंट

संतोष अमन की रिपोर्ट:
दाउदनगर अनुमंडल के पटवा टोली स्थित तांती समाज दुर्गा क्लब द्वारा बीते वर्ष की विदाई एवं नववर्ष के स्वागत को लेकर दो दिवसीय पटेल बैडमिंटन आमंत्रण टूर्नामेंट कप का आयोजन किया गया। इस मुकाबले में सिंगल एवं डबल दोनों मुकाबलो में औरंगाबाद की टीम विजेता बनी। छात्राओं के डबल मुकाबले में संस्कार विद्या नवरतनचक दाउदनगर की टीम विजेता बनी। सभी विजेताओं एवं उपविजेताओं को ओबरा विधायक वीरेन्द्र कुमार सिंहा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण प्रसाद तांती, विद्या निकेतन, संस्कार विद्या, किड्ज वर्ल्ड के प्राचार्य सुरेश कुमार गुप्ता, राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने शील्ड, कप, मेडल तथा प्रशस्ती पत्र के अलावे नगद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया। डबल मुकाबले के फाईनल में औरंगाबाद के मो0 दानिश एवं तफसीर के साथ दाउदनगर निवासी अनिल कुमार एवं नीरज कुमार के बीच दो गेम का मैच खेला गया जिसमें औरंगाबाद की टीम विजेता रही। वहीं सिंगल मुकाबला मो0 दानिश एवं अनिल कुमार के बीच खेला गया जिसमें मो0 दानिश विजयी रहे।


छात्राओं के डबल मुकाबले में संस्कार विद्या के श्रुति कुमारी एवं शालू कुमारी तथा आर्यभट कोचिंग सेंटर के पूजा कुमारी एवं काजल कुमारी के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ जिसमें संस्कार विद्या विजयी रहा। सभी विजेताओं को नारायण तांती की ओर से कंबल प्रदान किया गया। विधायक श्री सिंहा ने अपने संबोधन में दोनों टीमों के खिलाडियों की तारीफ की और कहा कि खेल में हार जीत नहीं होती। कभी हारने वाला भी अपने परिश्रम के बदौलत विजयी होता है। आयोजन समिति से जुडे संदीप कुमार तांती ने कहा कि यह आयोजन विगत 22 वर्षो से लगातार होता आ रहा है। इस आयोजन से ही निकलकर अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों ने राज्य में अपना नाम रौशन किया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.