मां के आंसू से परिजनों की आंखें नम

दाउदनगर (अनुमंडल) : गरीब व दलित परिवार की सोनम कुंवर की रूलाई से सभी की आंखें नम हो उठी हैं. रोते-रोते वह बेहोश हो जा रही है. तीन साल पहले पति ने साथ छोड़ा और अब बडी बेटी ने साथ छोड़ दिया. वह रोते-रोते कहती है ‘हमर बेटिया लूटा गईलक गे माई ….’. स्मरण हो कि कि मंगलवार की शाम दाउदनगर-बारुण रोड पर पीएचसी के पास एक एंबुलेंस से कुचलकर नौ वर्षीया नयना कुमारी की मौत हो गयी थी. मृतका की नानी कांति देवी ने बताया कि नयना के पिता स्व सुधीर की मौत करीब तीन साल पहले हो गयी थी.



Source: Prabhat Khabar

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.