संतोष अमन की रिपोर्ट:
आज दिनांक 21 दिसंबर 2016 को दाउदनगर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यक्रताओं की बैठक हुई जिसकी अगुवाई ओबरा बिधान सभा क्षेत्र के विधायक श्री बीरेंद्र सिंह ने की। बैठक में नोटबंदी से हो रही आम जनता को परेशानी के खिलाफ 28 दिसंबर को धरने में शामिल होने की रणनीति पर चर्चा की गई। युवा राजद दाउदनगर के द्वारा एक महत्वपूर्ण फैसले लिया गया है कि कार्यकर्त्ता गांव गांव में जाकर लोगों को नोटबंदी का सच और परिणाम के बारे में बताएँगे।
आज के बैठक में ओबरा के विधायक के साथ साथ राजद युवा प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार, नगर अध्यक्ष मुन्ना अज़ीज़, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ज़फर आलम तथा अन्य लोग उपास्थित थे।
