हसपुरा : हसपुरा प्रखंड में रोजाना लोग डायरिया से आक्रांत हो रहे हैं। प्रखंड के कमलपुरा गांव में लगभग एक दर्जन लोग डायरिया की चपेट में आ गये हैं। यहां रेफरल अस्पताल हसपुरा की मेडिकल टीम कैंप कर लोगों का इलाज कर रही है। नरसंद और महुली गांव के बाद एक नये इलाके में डायरिया फैलने से इलाके के लोगों में दहशत है। रविवार की रात दोनों गांवों में तीन दर्जन लोग डायरिया से ग्रसित हो गये थे, इसमें नरसन गांव के एक बच्चे की मौत हो गयी थी।
Source: Prabhat Khabar