राहुल कुमार की रिपोर्ट:
आज दिनांक 19 दिसंबर 2016 को ग्राम पंचायत तरारी के कुर्बान बिगहा, मुस्लिमबाद और अम्बेदकर नगर स्थित गाँधी मैदान में नाबार्ड के सहयोग से मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा एटीएम प्रादर्शनी कार्य अभियान चलाया गया। जिसमें ग्राम वासियो को एटीएम से पैसा निकले जाने के लिये बताया गया और लोगो को इसके प्रति जागरूक होने का संदेश भी दिया गया। यह कार्यक्रम केंद्र सरकार द्वारा चलाया गया है जिसके अंतर्गत लोगो को एटीएम कार्ड से पैसा निकालने के लिए सिखाया जा रहा है। ताकि कोई भी ब्यक्ति एटीएम से वंचित न रहे। यह कार्य डिजिटल इंडिया कैंपेन के अन्तर्गत किया जा रहा है।
अभियान के दौरान प्रदर्शनी गाड़ी शहर के बाजार क्षेत्र तथा कई और हिस्सों में भी देखने को मिली।
