शाहिद क़य्यूम की रिपोर्ट:
आज दिनांक 15 दिसंबर 2016 को 12 बजे से 2 बजे दिन तक दाउदनगर बाज़ार में स्थित बाबाजी चौक के समिप आजाद मैदान में बैतूल-माल कमिटी द्वारा समाज के आर्थिक रूप से कमजोर, दिव्यांग, असहाय और वृद्ध लोगोँ को चिन्हित कर 86 कम्बल वितरण किया गया। कमिटी के द्वारा कम्बल वितरण का आज ये तीसरा दिन था जिसमें कई सारे लोगों को दाउदनगर, तरार तथा मुस्लिमाबाद में कैंप लगाकर कम्बल दिया गया।
आज कम्बल के साथ साथ एक गरीब परिवार के बच्चा को 500 रूपये देकर उसे आर्थिक रूप से मदद भी किया गया। इस बीच कमिटी के अध्यक्ष- डॉ० औसाफ अख्तर , उपाध्यक्ष- शिक्षक ईस्लाम शैदा , सचिव- एजाजुल हक़ अधिवक्ता , कोषाध्यक्ष-तौफ़िक आलम एवं वरीय सदस्य रइश कुरैशी , महमुद आलम, जहांगीर आलम और क्षेत्रीय लोग के रूप में मंसूर आलम, बब्लु , इरशाद , राजू उपस्थित थे।

बैतूल-माल कमिटी सन् 2013 से लगातार गरीब, असहाय, जरुरतमंद लोगों की खिदमत में काम करते आ रहा है।

