.दाउदनगर पुलिस ने दाउदनगर -बारुण रोड से शराब के नशे में एक युवक को गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार युवक श्रवण कुमार शहर के गोला रोड वार्ड संख्या 15 का निवासी बताया जाता है। थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि वह दाउदनगर- बारुण रोड पर शराब के नशे की हालत में हल्ला- हंगामा कर रहा था, जिसे पकड़ कर थाना लाया गया. ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई और चिकित्सीय जांच कराई गई ।उसे गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।